खागा/फतेहपुर
विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर अवैध असलहा व अवैध असलहा भट्टी की धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्र अधिकारी के निकट प्रवेक्षण दिशा निर्देश के तहत खागा चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंच अवैध असलहा भट्ठी का किया भंडाफोड़/
अवैध असलहा फैक्ट्री की धरपकड़ में तीन शातिर अभियुक्तों के साथ भारी मात्रा में निर्मित व अर्ध निर्मित असलहे एवं असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए जिसमें पुलिस ने अपराध की धारा 323,504,506, 307 आई पी सी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया/
गिरफ्तार अभियुक्त खागा कोतवाली क्षेत्र के संग्रामपुरसानी निवासी महेश उर्फ चुन्नी पुत्र गणेश प्रसाद, योगेंद्र उर्फ लंका, व सुरेश प्रसाद उर्फ वीरू पुत्र, गणेश प्रसाद को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टीम के साथ दबिश देकर गांव के नहर के किनारे ट्यूवेल के समीप झाड़ियों में छुप छुप कर बना रहे असलहाभट्टी को रंगे हाथ पकड़ लिया, वही चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि जैसे ही मुखबिर द्वारा सूचना मिली उप निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार यादव उप निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह हेड कांस्टेबल सुरेश सिंह,भरत लाल कांस्टेबल श्याम सिंह सुधांशु शुक्ला राहुल यादव आदि टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर एक अदद तमंचा 315 बोर तथा एक अदद तमंचा 312 बोर और अर्ध निर्मित एक अदद 312 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर एकअदद कारतूस 312 बोर, खोखा 312 बोर व 315 बोर 3अदद खोखा, व असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए,?
रिपोर्ट- राजेश यादव