खागा (फतेहपुर)एम एल सी चुनाव आते ही प्रत्यासियों ने चहलकदमी शुरू कर दिया।आज सपा प्रत्यासी के वोट हेतु सपा नगर अध्यक्ष कलीम शेख के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने कस्बे के दर्जनों विद्यालयों में भृमण कर वोट मांगे। और सपा प्रत्यासी के जिताने हेतु अपील किया।
खागा सपा नगर अध्यक्ष कलीम शेख ने दर्जनों सपा कार्यकर्ताओं के साथ एम एल सी सपा प्रत्यासी को जिताने हेतु कस्बे के विद्यालयों में शिक्षकों से जनसंपर्क करते हुए बताया कि शुकदेव इंटर कॉलेज,आशा सिंह बालिका इंटर कालेज, जनहितकारी इंटर कॉलेज,कमला बालिका इंटर कॉलेज, गिरजा देवी महाविद्यालय,बाल मंदिर इंटर कॉलेज,निशा इंटर कॉलेज, सहित अन्य विद्यालयों में शिक्षकों से संपर्क कर सपा प्रत्याशी के जिताने हेतु अपील किया गया है और उन्होंने बताया कि इलाहाबाद झांसी शिक्षक एमएलसी पद हेतु सपा प्रत्याशी डॉक्टर एसपी सिंह पटेल के लिए जन संपर्क करके शिक्षकों से वोट मांगे जा रहे हैं और आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास दिलाते हैं कि सपा प्रत्याशी के हाथों को मजबूत करेंगे।इस मौके पर डीआईजी राम तीरथ परमहंस कलीम शैक्ख सभासद प्रेम शर्मा ,दिनेश तिवारी, अखिलेश मौर्य ,प्रेम नारायण विश्कर्मा ,परवेज आलम ,राघवेंद्र यादव ,शिव सिंह यादव ,संतोष सिंह यादव ,ननकू तिवारी ,समीर शेख सहित आधा सैकड़ा सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here