बुधवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के निगाही क्षेत्र में दो दिवसीय एनसीएल अंतर्क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर निगाही क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री हरीश दुहान ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया । श्री दुहान ने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देने का आह्वान किया ।
इस प्रतियोगीता में एनसीएल की सभी परियोजनाओं व इकाइयों से महिला एवं पुरुष खिलाड़ी लंबी कूद, ऊंची कूद, ट्रिपल जम्प, भाला भेंक, गोला भेंक, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, तीरंदाजी, साइकिल रेस, एथलेटिक, रिले रेस इत्यादि विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं ।
प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में एनसीएल खेल प्रमोशन बोर्ड के सदस्य, निगाही क्षेत्र के समस्त विभागाध्यक्ष , क्षेत्रीय जेसीसी के सदस्य, श्रम संघों के प्रतिनिधि, क्षेत्रीय स्पोर्ट्स कमेटी के सदस्य तथा अन्य कर्मी उपस्थित रहे ।
गौरतलब है कि एनसीएल में वर्ष भर अनेक खेल प्रतियोगिताओं जैसे क्रिकेट, लॉन टेनिस, बैडमिंटन, फुटबॉल, कैरम, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स इत्यादि का आयोजन किया जाता है जिससे कर्मियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में बेहतरी के साथ ही उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो सके।