हथगांव फतेहपुर

संविधान रक्षक समाचार सेवा

शब ए बारात पर्व को लेकर जश्ने हुजूर गाजी सरकार व हुजूरे मुफ्ती आजम का पांचवा सालाना जलसा का भारी एतिकाद किया गया। जिसकी शुरुआत हाफिज अकरम ने कुरान पाक की आयतों की तिलावत कर किया।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजापुर कस्बा बंदीपुर स्थित कब्रगाह में बीती रात को बाद नमाज एसा एक अकीमुशान जलसा ईद मिलादुन्नबी हजरत औश करनी एवं गाजी सरकार कि शान मैं जलसा का भारी एतिकाद किया गया।
जलसा में सदारत कर रहे तेरे तरीकत हजरत आमिर साहब अशरफी सफी इलाहाबादी का लोग रात भर बोसे लेकर जियारत करते रहे। कारी मोहम्मद अदनान स्माइली लखनवी ने अपने जोशीले अंदाज में शेर पड़ा। जलसा का आगाज शुरुआत नातिया कलम हम्द सना के साथ प्रारंभ हुआ। शायर कारी अफजाल नूरी व बिलाल नूरी ने एक साथ कलम पढ़कर मोमिनो का ईमान ताजा कर दिया। उन्होंने पढ़ा की अली के लाडले हुसैन ने शीशे से पत्थर तोड़ देते हैं, शादाब फतेहपुरी ने पढ़ा रौशन हुआ जमाना, यह कौन आ गया है सुन्नी हुआ दीवाना, अरसी फतेहपुरी ने पड़ा अल्लाह अल्लाह करके मुस्तफा किस कदर बुलंद शान हैं, सैफी नगीना कानपुरी ने पढ़ा की मुझे ना दिख रहा है, ना मैं पढ़ रहा हूं, नजम सुना कर लोगों को जलसा में अपने साथ देर रात तक जोड़ रखा। नबीना ने एक से बढ़कर एक कलाम पेश कर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। एवं महफिल में रात भर शमा बांधे रखा। जलसा में जीशान इलाहाबादी, नौशाद फैजाबादी, मोहम्मद इरशाद रायबरेली, कारी रशीद अहमद गुजरात, लईक बंदी पुरी, हाफिज कारी मोहम्मद शाहरुख जयपुर, दिलशाद वारसी बनारसी, शहित तमाम शायरो इकरामो ने अपने-अपने सुरीली आवाज में नातिया कलाम पेश की। जलसा में नातिया कलाम हम्द सुनने सुनने का दौर देर रात तक अनिवरत चला। मौलाना कमालुद्दीन पनहा शरीफ ने शेर पद की ज़र्राय कमतर को जुबर बना डाला, आका के गुलाम ने मुखर बना डाला। मौलाना अशरफी सफी इलाहाबादी ने अपनी शानदार तकरीर पेश कर शहीदाने कर्बला का बयान कर मोमिनो को नसीहत दी। कि लोग तकरीर सुनकर आंसू बहाने पर मजबूर हुए। जलसा में मौलाना टिक साहब किबला बांदा, मौलाना आमिर किबला इलाहाबादी, मौलाना रजी अहमद साहब किबला बरेली शरीफ, आदि ओलमाओ ने अपने दर्द भरे अंदाज में तकरीर पेश की।
जलसा में सुबह 5:00 बजे सलातो सलाम पेश कर समाप्त किया गया। एवं मुल्क के अमन चैन के लिए परवरदिगार ए आलम से दुआ मांगी।
जलसे की सदारत सहजादुल हसन ने की। जबकि निजामत अब्बास अली ने की।
गाजी सरकार कमेटी के सदर मोहम्मद जब्बार ने जलसा में आए तमाम लोगों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर कमेटी के सदस्य पप्पू हाशमी, मोहम्मद असलम, प्रधान पति अख्तर अली, सानू, अब्बास अली, अब्दुल रऊफ, अबरार अली, जुबेर, छोटू, शैलीश, मुख्तार अहमद, लियाकत हुसैन, मोहम्मद हयात, बकरीद भाई, जुम्मन भाई सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। साथ ही चांद साउंड सर्विस की भारी प्रशंसा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here