खखरेरू फतेहपुर नगर पंचायत क्षेत्र के पटेल नगर (रक्षपालपुर) में हीरो सर्विस सेंटर के पास रोड किनारे विद्युत विभाग खखरेरु कनपुरवा द्वारा  25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया था जिसमें लगभग एक हफ्ते पहले अज्ञात वाहन की टक्कर से जमीन में गिर गया है जिससे उपभोक्ता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं मनोज सोनी धर्मेंद्र सिंह मानिकचंद्र अभिमन्यु गुप्ता केवल सिंह धीरू सिंह सुशील कुमार रोशन अली आदि उपभोक्ताओं ने बताया कि अंधेरे में जीवन यापन करना पड़ रहा है बिजली की समस्या से छात्र छात्राओं की शिक्षा बाधित हो रही है रात्रि में अंधेरे की वजह से पड़ नहीं पा रहे हैं हमारे के घरों में लगे इंवर्टर भी शो पीस बन कर रह गए हैं 

इस संबंध में जेई गुलाब चंद प्रजापति से बात करने पर बताया कि हम चाह रहे थे कि 250 के वी का ट्रान्सफार्मर लगवाया दें लेकिन ठेकेदार से बात करने पर बताया कि अभी उपलब्ध नहीं है इसलिए एक दो दिन में 25 के वी का ही ट्रान्सफार्मर लगवाया दिया जायेगा जिससे उपभोक्ताओं को कोई दिक्कत न हो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here