भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तत्वाधान में आज दिनांक 7 अक्टूबर 2022 को खागा नगर पालिका के अंतर्गत भवानीपुर (उधम सिंह नगर) मैं बोधिसत्व अर्थशास्त्री समाजशास्त्री गरीबों मजदूरों महिलाओं आदि जनमानस को भारतीय संविधान के माध्यम से समता बंधुता भाईचारा व राष्ट्र प्रेम हेतु हम भारत के लोग प्रथम व अंततः भारतीय हैं का संदेश देने वाले ज्ञान का प्रतीक भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति का अनावरण संपन्न हुआ। तत्पश्चात तथागत गौतम बुद्ध भारत रत्न बोधिसत्व डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर पुष्पांजलि व प्रकाश प्रज्वलित करते हुए वक्ताओं ने गौतम बुद्ध वाह डॉक्टर अंबेडकर जी के जीवन काल के महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर अपने अपने विचार रखें साथ ही तर्क और विज्ञान को बुद्ध की शिक्षाओं से संबंध बताया मुख्य रूप से अंतर धार्मिक और जातीय भेदभाव से मानव को बचना है व जैव मंडल में मानव ,जीव व प्रकृति के कल्याण के लिए सतत प्रयास करना ही सही मायने में महामानव बुद्ध भारत रत्न बाबा साहब के प्रति आदरांजली व अनुयाई होना होगा।
मुख्य वक्ताओं में रामनारायण मौर्या जी, डॉ हेमेंद्र वर्मा जी, अरुण कुमार केसकर जी ,अखिलेश मौर्या जी ,बंसी लाल जी, सुरेंद्र सोनकर जी (चेयरमैन ),विवेक राय ने बाबा साहब के मूल मंत्र व शिक्षा सुरक्षा और चिकित्सा एवं रोजगार तथा देश के वर्तमान स्थिति के बारे में चर्चा की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित उर्मिला गौतम, सविता गौतम शिवकुमार भीम आर्मी जिलाध्यक्ष, गीता सिंह( चेयरमैन) संजय वर्मा, शिव बरन रावत, धर्मेंद्र चौधरी, संजय गौतम, विनोद गौतम ,रितेश सोनकर ,आर्यन सोनकर ,अंकुल सोनकर ,अंकित सोनकर ,परवेन्द्र सोलंकी , अनिल पासवान अभिषेक वर्मा, सुनील गौतम, विवेक राय, सूर्य प्रकाश वर्मा, टीटू गौतम (कोटेदार), श्रवण पासवान अरुण कुमार और भारत के भविष्य हमारे बच्चे व आदि गणमान्य प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे सफल कार्यक्रम का संचालन भंते रामकरण बौद्ध जी, आयोजन संजय वर्मा ,अनिल पासवान, टीटू गौतम, कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनारायण मौर्या जी ने किया कार्यक्रम में 2 सैकड़ा से ज्यादा धम्म बंधु उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here