खागा/फतेहपुर – कोतवाली क्षेत्र के न्यू बस स्टॉप मानव का पुरवा मुख्य जीटी रोड लक्ष्मी राइस मील निकट सड़क के बीचो बीच खराब हुई लीडर रोड डिपो बस को परिवहन निगम की लापरवाही के कारण 12 घंटे से अधिक के समय तक ऐसी ही हालत पर छोड़ दिया गया जहां पर आने जाने वाले वाहनों व राहगीरों को दर्द भरी संकट की कठिनाइयों का सामना झेलना पड़ रहा था जहां पर विभागीय जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों को घटनाक्रम की जानकारी अवगत कराना ना तो चालक ही उचित समझा नहीं क्षेत्रीय विभागीय जिम्मेदार अधिकारी इस कृत्य पर संज्ञान लिया जहां पर लोक निर्माण विभाग द्वारा कस्बे की जर्जर सड़कों की मरम्मत का संज्ञान तो लिया ही नहीं जा रहा है वहीं पर सड़क के बीचो-बीच वाहन खराब छोडने से चारों तरफ यातायात वाहनों ने सड़क की पटरियों को भी तालाब नुमा दलदल भरे पोखर में परिवर्तित कर दिया जो कि कैमरे में कैद वीडियो व मौके पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों की जुबानी गुजरने वाले राहगीरों की कठिनाइयों का स्पष्ट बखान कर रही है,?