केंद्रीय राज्य मंत्री ने 2.35 करोड़ रूपए की लागत से बने रेलवे उपर गामी पुल का किया लोकार्पण कर खागा रेलवे स्टेशन का अब नाम होगा अमर शहीद ठाकुर दरियाव सिंह
✍️फतेहपुर जनपद की खागा नगर के रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित पैदल उपरिगामी पुल का लोकार्पण आज केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योती व खागा विधायक श्रीमती कृष्ना पासवान ने फीता काटकर किया। इस दौरान नगर व क्षेत्र की जनता द्वारा मांग कई ट्रेनों की खागा में ठहराव किया जाये जिससे ब्यापारियों व लोगो को आने जाने की सुविधा होसके इसी दौरान केंद्रीय मंत्री ने बताया मैने खागा स्टेशन के नाम बदलने का प्रस्ताव भी भेज दिया है जो अब अमर शहीद ठाकुर दरियाव सिंह के नाम से जाना जायेगा।
इस मौके पर जिलापंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ,खागा चेयरमैन श्रीमती गीता सिंह, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, अपर रेल प्रबंधक सामान्य प्रयागराज मण्डल,मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह,मण्डल अध्यक्ष रोहित सिंह,विजयीपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनधि आदित्य त्रिवेदी,आदि के साथ साथ तमाम रेलवे कर्मचारी,जी आर पी कर्मचारी व तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।