कुवार मासे शुक्ल पक्ष नवरात्री के विशाल आयोजन पर क्षेत्र में जगह जगह माता रानी जगदम्बे की नव दिन पूजा अर्चना के बाद दशमी पर माँ शेरा वालीं की अंतिम विसर्जन आरती कर झूमते हुए गाजा बाजा के साथ नाचते-गाते देवी माँ को गंगा घाट नौवस्ता वाहनों से भूमि विसर्जित करने के लिए पहुंचे
खागा/फतेहपुर
जनपद की खागा तहसील क्षेत्र से देवी माँ को गंगा घाट नौवस्ता मे विसर्जन हेतु भारी मात्रा में भीड़ उमड़ी जिसपर जगह जगह प्रसासन की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुलिस जवान मौजूद रहे जहाँ पर खबर लिखने तक 180 प्रतिमा मूर्ति भूमि विसर्जित हो गयी वहीं भारी संख्या में कतारों में लगीं रहीं वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरिक्षण पर पहुंचे उपजिलाधिकारी खागा मनीष कुमार ने बताया कि क्षेत्र से आये श्रद्धालू को गंगा माँ का जल अस्तर बढता देख सुनिश्चित जगह पर भूमि विसर्जन के लिए गढ्ढा खोद कर अंतिम आरती विसर्जन किया गया और गंगा माँ के चरणों में डुबकी लगाई, वही नौवस्ता घाट पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, एडिसन एस पी अनिरूद्ध कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था पर कडी नजर रखते हुए मौके पर पहुंचे प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा लिया,?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here