29 सितम्बर को जिलाध्यक्ष शिवसेना व्यक्ति पर हुआ जानलेवा हमला.
फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के हथगाम कस्बा के तेहीपारा मोहल्ला निवासी पवनकुमार श्रीमाली पुत्र मानिक लाल श्रीमाली तहरीर देकर अवगत कराया कि तेहीपार मोहल्ले के दबंगों ने शुक्रवार देर शाम दुकान पर आए और गालीगलौज करते हुए कहा कि बहुत बड़ा नेता बन रहा है! जब मैंने गालीगलौज विरोध किया तो मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया! और चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग दौड़ कर मौके पर आ गए! जब तक हमलावर मुझे घायल करते हुए फरार हो गए! परिजनों ने घायल हुए व्यक्ति को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया! घटना की सूचना हथगाम थाने में दी गई! घायल पवन कुमार श्रीमाली ने बतायाकि थाने की पुलिस 11 सितम्बर को मै शिवसेना पार्टी के कार्यक्रम में गया था! जब शाम को लौट कर अपने दुकान पहूंचे तो पत्नी ने बताया कि मोहल्ले के दो युवक आए और मेरे साथ अभ्रद भाषा का प्रयोग किया! और पति को जान से मारने की धमकी दे कर निकल गए! और 29 सिंतबर को वही दोनों दंबग युवाओं ने मुझें गालीगलौज करते हुए हमला कर दिया! इस मामले में रणजीत बहादुर सिंह ने बताया कि अनुज पाडेय, राजेश पाडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है! और जल्द गिरफ्तार कर लिये जायेगा!