दीपक कुमार मिश्रा
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। विकासखंड सिरौली गौसपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 30 लोगों को ताला व चाबी एवं 80 लोगों को स्वीकृति पत्र वितरित किया गया है।
विकास खंड के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी अदिति श्रीवास्तव एवं ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा ने 80 महिलाओं को स्वीकृति पत्र एवं 30 महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना की ताला चाबी सौंपी गई। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया इस कार्यक्रम में महिलाओं को माला पहनकर उनका स्वागत किया गया । तथा उन्हें लंच पैकेट भी वितरित किए गए ।इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी कोआपरेटिव आशीष कुमार वर्मा प्रधान संघ अध्यक्ष बेनी प्रसाद वर्मा आदि मौजूद रहे।