फतेहपुर जिले में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा हसवा विकास खंड क्षेत्र के हसवा कस्बे के खेलकूद परिसर में आयोजित किया गया! मुख्य अतिथि हसवा बीडीओ वीरेन्द्र प्रताप वर्मा एवं ग्राम प्रधान राशिद अहमद और जिला व्यायाम प्रशिक्षक रवि कुमार तिवारी ने खेलकूद का शुभारंभ करते हुए सबसे पहले
सौ.मीटर की बालक दौड़ में प्रथम स्थान लवकुश, दितीय स्थान में शैलेंद्र कुमार, तीसरे स्थान में सूरज! सौ मीटर बालिका दौड़ में प्रथम स्थान में रेशम देवी, दूसरे स्थान पर राजेश्वरी, तीसरे स्थान पर निशा विजयी हुई!

दो सौ. मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान मे शीलू देवी, दूसरे स्थान में मनीषा चौधरी, तीसरे स्थान में ममता देवी! दो सौ मीटर बालक दौड़ में 15 बालक शामिल हुए! जिसमें प्रथम स्थान में राहुल सिंह, दूसरे स्थान में संजय कुमार, तीसरे स्थान में अश्विन प्रजापति ,,चार सौ मीटर बालक दौड़ में प्रथम स्थान पर अभिषेक सिंह, दूसरे स्थान में दीपेन्द्र सिंह, तीसरे स्थान में शैलेंद्र कुमार! चार सौ मीटर बालिका दौड़ मे प्रथम स्थान में प्रियंका सिंह, दूसरे स्थान में रेशमा , तीसरे स्थान में लालिता, बालिका लम्बी कूद में प्रथम स्थान में राजेश्वरी, दूसरे स्थान में निशा, तीसरे स्थान में रेशमा! ऊंची कूद में प्रथम स्थान में रेशमा, दूसरे स्थान में मनीषा चौधरी, तीसरे स्थान में राजेश्वरी, कब्बडी खेलकूद में बालक वर्ग में बीराबुदनपुर और हसवा के बीच काफी देर तक धरपकड़ चलता रहा! जिसमें हसवा की टीम विजयी हुई! कब्बडी बालिका वर्ग में थारियाव और हसवा के बीच काफी देर मुकाबला हुआ जिसमें हसवा टीम विजयी हुई!
बालीबाल में खेल में बसावनपुर और हसवा के बीच काफी देर तक मुकाबला हुआ! जिसमें हसवा टीम विजयी हुई! खेलकूद परिसर में सुरक्षा के मद्देनजर पीआरडी कमांडर कृष्णानंद पाडेय, राहुल कुमार, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, श्यामबाबू, शिवपुजन, सुरेश प्रसाद, मोहम्मद गयाश , सरवेश कुमार आदि जवानों को उमश भरी गर्मी में तैनात रहे!

इस मौके पर , ग्राम प्रधान मोहम्मद राशिद एवं संयुक्त खंड विकास अधिकारी शिवाकांत बाजपेयी, एडीओं पंचायत कौशलेन्द्र सिंह,सुमित सिंह, यासीन खान, मोहम्मद बदर,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here