✍️ खागा कोतवाली अंतर्गत कस्बा स्थित किशनपुर रोड तहसील गेट से मात्र चंद कदम की दूर पर ए टू जेड माल के सामने रोड पर खड़े फोर व्हीलर डिजायर के गेट खोलने व सामने से आ रहे ट्रैक्टर की अनियमिता से किशनपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार युवक की भिड़ंत पर बुरी तरह घायल हो गया वही कस्बा स्थिति किशनपुर रोड स्थानीय व्यापारियों की सूचना पर पहुंची खागा कोतवाली पुलिस आनन-फानन एंबुलेंस द्वारा हरदो सी एस सी भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे खागा कोतवाली एसएसआई प्रदीप सिंह पास लगे दुकानों का सीसीटीवी फुटेज खंगाला वही परिजनों को सूचना दी घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के होश उड़ गए मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो/
जहां पर खागा कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित बल्दी का पुरवा मजरे बेलहा पर निवासी कामता प्रसाद उर्फ बड़का पुत्र छेद्दू उम्र लगभग 30 वर्ष बताई गई वही पिता छेद्दू की लिखित तहरीर पर चार्ज प्रभारी एसएसआई प्रदीप यादव मृतक कामता प्रताप उर्फ बड़का उम्र 30 वर्ष के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया