खागा /फतेहपुर SP राजेश कुमार, SDM खागा मनीष कुमार, क्षेत्राधिकारी संजय सिंह,की मौजूदगी में सुनी गई फरियादियो की फरियाद वही पुश्तैनी जमीन पर पिता की मृत्यु के बाद वरसियत को लेकर दिव्यांग हरछठिया पुत्र बुद्धि निवासी जालंधर पुर मजरे गुरुवर, जोकि तहसील परिसर अधिकारियों के चक्कर लगाने के बाद जिलाधिकारी महोदय के समक्ष समाधान दिवस में लगाई फरियाद तो वहीं पर किशनपुर थाना क्षेत्र से कस्बा स्थित जगरनिया पत्नी जागेश्वर पुलिस व एसओजी टीम की मनमानी रवैया को लेकर 2 दिन से परेशान पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक महोदय से रो रो कर अपनी पीड़ा जताई साथ ही सप्लाई विभाग विद्युत विभाग राजस्व विभाग स्वास्थ्य विभाग जैसी अनेकों समस्त विभागों की 113 शिकायती प्रार्थना पत्र फरियादियों ने प्रस्तुत की जिन पर 12 शिकायती प्रार्थना पत्र का मौके पर ही विभागीय कर्मचारियों के समक्ष निस्तारित कर दिया गया बाकी शेष शिकायतों पर अति शीघ्र जांच उपरांत निस्तारण करने का आश्वासन दिया,?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here