फतेहपुर जिले के विकास खंड हसवा.कस्बे में पुराने बैंक का बड़ौदा रोड और पुराने बैंक ऑफ बड़ौदा के बगल में लगातार तीसरे वर्ष गणेश महोत्सव की धूमधाम शुरुआत हुई
आयोजक दीपू गुप्ता और सुरेंद्र कुमार तथा मोहल्ले वालों के सहयोग से गणेश भगवान को पंडाल में विराजमान किया गया और गजानन की पूजा अर्चना की गई तथा प्रसाद वितरित हुआ
आयोजकों ने बताया कि गणेश महोत्सव का यह लगातार तीसरा वर्ष है तथा या महोत्सव 5 दिनों तक मनाया जाता है आगे बताया कि पहले वर्ष कम लोगों का सहयोग था लेकिन धीरे धीरे लोग जुड़ते गए और अधिक परिवर्तन हुआ तथा लोगों का अधिक सहयोग भी मिल रहा है
आयोजकों ने बताया कि स्वयं तथा मोहल्ले वालों के सहयोग से तथा अन्य ग्रामीणों के सहयोग से महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है और पूजा अर्चना के दौरान लोगों की अधिक भीड़ भी अब होने लगी है दीपू गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र में कहीं गणेश महोत्सव ना होने कारण 2 वर्ष पहले आपस में चर्चा की गई और गणेश महोत्सव की शुरुआत की गई जिसकी ग्रामीणों ने प्रशंसा भी की वही गणेश महोत्सव के दौरान पुलिस प्रशासन का भी सहयोग बराबर बना रहता है!
आगे बताया कि कस्बा का यह गणेश महोत्सव लगातार पांच दिन चलता है उसके बाद बिटोरा घाट मे गड्ढों में विसर्जन भी कर दिया जाता है