खागा – गंगा समग्र द्वारा जल संरक्षण के पुनीत अभियान में शनिवार को ग्राम बरकतपुर के सरस्वती नदी(ससुर खदेरी) के तट पर सामूहिक आरती कर मन में प्रमुख जलस्रोत को गंदगी और कचरामुक्त करने एवम साफ सुंदर रखने का संकल्प लिया l संयोजक प्रवीण पाण्डेय ने बताया लंबे संघर्ष के बाद
इस वर्ष सामाजिक संगठनों प्रशासन के प्रयास से ससुर खदेरी 1 नदी के गाद को हटाकर गंदगी से मुक्त किया गया है l इस अवसर पर व्यापार मंडल कंचन गुट जिला अध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ला , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक चंदन जी , रामप्रसाद विश्वकर्मा अमिताभ शुक्ला , अनुराग शुक्ल,अनुपम शुक्ल, राजेश जी , आरती प्रमुख सीताराम , राम सरन , विजय सिंह , कुलदीप गुप्ता , अंकुर सिंह आदि ने आरती कर जल संरक्षण का संकल्प लिया l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here