बाराबंकी: दहेज़ लोभियों नें ज्यादा दहेज के लालच विवाहिता को मौत के घाट उतार दिया है। दहेज़ के लिए विवाहिता की हत्या कोई नई बात नहीं है आय दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं दहेज लोभी अपनी ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए किसी की बेटी किसी की बहन की जान ले लेते हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला सिरौलीगौसपुर के कोतवाली बदोसरांय थाना क्षेत्र ग्राम सरांय रज्जन का है जहां एक 24 वर्षीय विवाहिता का शव फांसी के फंदे से झूलता मिला। जानकारी अनुसार थाना बदोसरांय अंतर्गत रसूलपुर निवासी संग्राम यादव पुत्र राम-लखन ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि एक वर्ष पहले अपनी पुत्री सविता यादव 24 वर्ष का विवाह हिंदू रीति रिवाज से कोतवाली बदोसरांय अंतर्गत ग्राम सरांय रज्जन निवासी विकास यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव के साथ किया था और अपनी हैसियत अनुसार दान दहेज दिया था परन्तु ससुराली जन बलेनो कार के लिए आय दिन मारते पीटते थे और प्रताड़ित करते थे,इसी बाबत 15 दिन पूर्व कोतवाली बदोसरांय में प्रार्थना पत्र दिया था जिसपर कोई कार्यवाही ना करते हुए सुलह समझौता करा दिया गया था। मायके वालों ने अपनी पुत्री सविता को ससुराल भेज दिया था।

बीती रात्रि करीब 11 बजे ससुराली जनों नें गाली गालौज करते हुए मारपीट की थी जिसकी सूचना मृतका ने डायल 112 को दिया था । पुलिस ने डांट डपट कर समझा दिया था। मृतका ने अपने भाई कृष्ण मगन यादव को फोन पर 12 बजे रात्रि में घटना की सारी जानकारी दी और कहा कि आज़ रात ससुराली जन मुझे मार कर लटका देने का प्लान बना रहे हैं आज मुझे मार डालेंगे।।
भाई ने कहा सुबह आऊंगा भाई जब सुबह पहुंचा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई सारे दरवाजे खुले थे बहन का शव मृत अवस्था में फांसी के फंदे से लटका था । आनन फानन में स्थानीय पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची बदोसरांय पुलिस,व रामनगर क्षेत्राधिकारी आलोक पाठक ने लाश की फोरेंसिक टीम से जांच कराकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल करने में जुट गई है। पिता की तहरीर पर पती, विकाश, सास, ससुर जेठ, देवर आदि पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है‌

इस , संबंध में बदोसरांय थानाध्यक्ष ने संतोष कुमार ने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here