बाराबंकी। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के तत्त्वाधान में आयोजित अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में साई ग्रुप ऑफ कॉलेज फतेहपुर के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम वर्ष के छात्र हर्षित ने 100 मीटर की दौड़ में द्वितीय स्थान पाने में कामयाब रहे।
खेल के आयोजन पर साईं ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रबंधक विपिन सिंह राठौर, प्राचार्य आशुतोष जी राव, डॉ दिनेश शुक्ला, अंश्वेंद मोहन जायसवाल ने सभी छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय के खेल प्रशिक्षक दीपक कुमार वर्मा, सतपाल, धीरज कुमार की अगुवाई में टीम के सभी खिलाड़ी निरंतर विश्वविद्यालय स्तर खेल रहे हैं। जिसमें मुख्य रूप से श्रीकांत, धीरेंद्र, सचिन, ललिता, दीक्षा मौर्य, अंजुली, अरुण वर्मा के साथ साथ कई खिलाड़ी विभिन्न खेलों में निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।