👉 तेरह तमंचा, रिवाल्वर व शस्त्र बनाने के उपकरण समेत एक गिरफ्तार
फतेहपुर। ललौली थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने मिलकर एक असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से एक देसी रिवाल्वर समेत दर्जनों तमंचे और असलहा बनाने का भारी मात्रा में सामान बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान ललौली पुलिस को सिधाव गांव के पास एक शातिर अभियुक्त बाइक से मिला था। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध तरीके से तमंचे बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है। पकड़ा गया अभियुक्त का नाम मन्ना है, जोकि कल्याणपुर थाने से भी पहले असलहा फैक्ट्री के संचालन के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने अभियुक्त के साथ सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह काफी दिनों से इस काम में लगा हुआ है। पुलिस ने मौके से एक रिवाल्वर, छह 315 बोर तमंचे, छह 312 बोर के तमंचे, कारतूस कुछ अर्धनिर्मित तमंचे, नाल, भट्टी, हथौड़ी समेत भारी मात्रा में उपकरण बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 005/2023 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।