खागा (फतेहपुर) ऐरायां ब्लाक के शिक्षा क्षेत्र कम्पोजिट विद्यालय नक्कारा का उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने अपने गोद लिए विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिसमें अनेक बिंदुओं पर जांच की गयी।और खामियां व अनियमितताएं पाए जाने पर विद्यालय के हेड मास्टर व बीडीओ को निर्देशित किया गया।
खागा तहसील क्षेत्र के ऐरायां ब्लाक अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र अपने गोद लिए कंपोजिट विद्यालय नक्शारा का औचक निरीक्षण करते हुए उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि विद्यालय में कुल 330 बच्चे पंजीकृत है। जिसमें मौके पर 223 बच्चे उपस्थित पाए गए थे। और सभी को मिड डे मील योजना के तहत दिनांक 12 जुलाई 2022 को शेड्यूल के मुताबिक सब्जी युक्त दाल और चावल पकाकर बच्चों को खाना खिलाया गया। और उन्होंने बताया कि सभी बच्चे को ड्रेस में न होने पर नाराजगी जताते हुए हेड मास्टर को शत प्रतिशत बच्चों को ड्रेस में रहने हेतु निर्देशित किया गया। तथा उन्होंने बताया कि विद्यालय में पानी की गुणवत्ता हेतु सेंपलिंग के लिए निर्देशित किया गया और बीडीओ ऐरायां से फोन पर वार्तालाप के माध्यम से मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी मनीष कुमार सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ व विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।