खागा/फतेहपुर – पीएनसी की मनमानी ने कटोघन गाँव होकर रेलवे स्टेशन जाने वाली मुख्य मार्ग को खनन माफियाओं द्वारा नसतो नाबूत करने पर आम जन आवागमन से परेशान ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ऐरायाॅ ब्लॉक अध्यक्ष किसान नेता सोलंकी सिंह से लगाई न्याय की गुहार जहां भारी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर सुनाई अपनी पीड़ा
✍गांव की मुख्य मार्ग को हाइवे निर्माण संस्था पीएनसी की मनमानी पर कटोघन टोल प्लाजा के निर्माण में कटोघन रेलवे स्टेशन जाने वाली लोक निर्माण मुख्य मार्ग पर महीनों से आवागमन नहीं हो रहा है जिससे ग्रामीण किसानो को टैक्टर तथा पैदल निकलना दुर्लभ है जबकि इसी रास्ते से एक दर्जन से अधिक रेलवे कर्मचारी का आवागमन होता रहा जिसकी वजह से आम जनता के साथ किसानों को अपनी फसल की देखरेख तथा आवारा पशुओं से रखवाली के घनेरी रात कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिससे परेशान किसानों ने अपने क्षेत्रीय किसान नेता से न्याय की गुहार लगाई जिस पर किसानों की समस्या को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्रीय नेता ब्लॉक अध्यक्ष सोलंकी सिंह कटोघन टोल प्लाजा पीएनसी अधिकारियों से शिकायत दर्ज करते हुए मीडिया से रूबरू जानकारी दी,?