खखरेरू फतेहपुर विकास खंड धाता के अन्तर्गत आने वाले बरैचा गांव के अंदर जल निगम संस्था ने पाइप लाइन डालने के बाद गड्ढे की पुराई करना मुनासिब नहीं समझा जबकि ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार को पाइप लाइन डालने व पाइप लाइन डालने से बने गड्ढे भरने का ठेका दिया जाता है इन गड्ढों की वजह से आए दिन गांव के लोग चुटहिल हो रहे हैं संस्था द्वारा किए गए कार्य से आज लगभग पच्चीस दिन हो रहे हैं गांव के बीच से बने इंटरलॉकिंग मे बीच रास्ते में गड्ढे दिखाई दे रहे हैं इन गड्ढों की वजह से ग्रामीणों को दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन निकालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण कल्लू यादव नथन मनोज चौधरी जगमोहन नरेश सुरेश आदि लोगों ने बताया कि कार्य करा रहे जल निगम संस्था के कर्मचारियों से गड्ढे की पुराई के लिए कई बार कहा गया लेकिन अनदेखी करते हुए मौके से चले गए ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांव के अंदर का मुख्य मार्ग है इसी मार्ग से हमारे सभी संसाधन जुड़े हुए हैं रात के अंधेरे में बूढ़े बुजुर्ग व छोटे बच्चे आए दिन गिरकर चोटहिल होते हैं बारिश में इन्ही गड्ढों में जलभराव होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसी मार्ग में बने गड्ढों में चार पहिया वाहन व दो पहिया वाहन धस जाते है जिन्हे काफी मशक्कत के बाद हम लोग निकालते हैं इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी अजय त्रिपाठी से मोबाइल द्वारा सम्पर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन फोन नहीं उठा घन्टी बराबर जा रही थी