फतेहपुर जिले में शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड द्वारा गया जी बिहार में राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमे शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड संस्था के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनी कुमार वर्मा द्वारा फतेहपुर में जरूरतमंद लोगों को निशुल्क: रक्त उपलब्ध करवा रही संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन फतेहपुर के कार्यो को देखकर संस्था को राष्ट्रीय सम्मान के लिये गया जी बिहार बुलाया गया। गया जी बिहार के -एस बी टी सी (स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन कमेटी)के डायरेक्टर एन के गुप्ता के कर कमलों द्वारा फतेहपुर की संस्था सर्व फार ह्यूमैनिटी फाउंडेशन से गुरमीत सिंह व राहुल कुमार ने गया, बिहार में पहुंचकर शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड ‘राष्ट्रीय सम्मान’ प्राप्त किया।