खागा-फतेहपुर
जनपद फतेहपुर के नगर खागा के प्रतिष्ठित विद्यालय सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज के प्रबंधक श्री राकेश त्रिवेदी व प्रधानाचार्य श्री राजकपूर सिंह के मार्गदर्शन में भव्य तिरंगा रैली निकाली गई।जिसमे भारत माता, महराजा राणा प्रताप,रानी लक्ष्मी बाई,भगत सिंह,राजगुरु, शुखदेव आदि की फांसी की झांकियो को दिखाया गया।उपजिलाधिकारी श्री मनीष कुमार भी तिरंगा रैली में तिरंगा लेकर बच्चो का उत्साह वर्धन किया। यह रैली विद्यालय प्रांगण से निकल कर नगर के विभिन्न मार्गो से होकर निकली जिसे देख कर नगर वासियों ने भारत माता की जय, वन्दे मातरम आदि के जय घोष से बच्चो का उत्साह वर्धन किया।
आइए सुने क्या कहा उपजिलाधिकारी खागा मनीष कुमार व विद्यालय के प्रबंधक श्री राकेश त्रिवेदी ने