कौशाम्बी– कोखराज थाना क्षेत्र के मुजाहिद पुर गांव के मजरे परशुरामपुर गांव के राजकुमार (25),पुत्र मुरलीलाल ने बन्द कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर झूल कर युवक ने किया आत्महत्या फांसी के फंदे पर लटकता देख घर पर मचा कोहराम सूचना देने पर पहुंची कोखराज पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l