बीते 11 अगस्त को मरका और रामनगर कौहन के बीच नाव पलटने में लापता हुए थे लगभग दो दर्जन लोग

किशनपुर थाना क्षेत्र के नरौली किशनपुर मझिगवां घाट में बरामद हुए आधा दर्जन शव –
शव मिलने की सूचना पर पुलिस प्रशासन व ग्रामीणों की जमा भीड़

पूरा मामला किशनपुर थाना क्षेत्र के यमुना नदी मे मरका नाव हादसे के लापता लोगो में एक पुरुष एक महिला का शव किशनपुर थाना क्षेत्र के नरौली गढ़ा यमुना घाट पर मिला जहाँ स्थानीय पुलिस की सफलता पर सभी थपथपा रहे अपनी पीठ 36 घंटे बीतने के बाद किशनपुर पुलिस ने स्थानीय मछुआरों की मदद से बरामद किए कई शव पिछले पिछले 36घंटे से औपचारिकता निभा रही थी एनडी आरएफ की टीम वही जनपद के आला अधिकारी मौके पर उपस्थित दो जनपदों के के बीच यमुना नदी में स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से हुए बड़े हादसे को संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश मुखिया योगी आदित्य नाथ और सपा मुखिया अखिलेश यादव के आने की सूचना सूत्रो द्वारा वही देर शाम तक किशनपुर पहुंच सकते हैं कैबिनेट मंत्री राकेश सचान नाव हादसे को लेकर हाईकमान से बार-बार जाना जा रहा है हाल एनडीआरएफ की टीम वा स्थानीय समाजसेवी तथा गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन जारी समाजसेवी अरविंद मिश्रा सहित 10 मल्लाहों को करेंगे उप जिलाधिकारी महोदय सम्मानित,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here