खागा (फतेहपुर) ऐरायां विकास खण्ड क्षेत्र के सलेमपुर गांव में बीती रात एक मकान में बिजली की सार्ट सर्किट से आग लग गयी। जिससे गृहस्थी का सारा सामान जल कर राख हो गया। जिसकी लिखित तहरीर पीड़ित ने पुलिस व राजस्व विभाग को दे दिया।
खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड ऐंरायां अन्तर्गत सलेमपुर गांव निवासी रवीन्द्र सिंह चौहान पुत्र लखन सिंह चौहान के घर में रात्रि समय लगभग एक बजे बिजली की सार्ट सर्किट से आग लग गयी। जिससे घर में रखा गृहस्थी का सामान रजाई, गद्दे, आलमारी, फ्रिज ,वाशिंग मशीन, डबल बेड ,कूलर सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गई। वही गृह स्वामी ने बताया कि घर में आगे बरामदे की तरफ सो रहे थे तभी रात्रि में बिजली की तार सर्किट से आग जैसे ही बढ़ती चली गई धुएं का गुब्बार वह लपट देखकर आष्टा चकित हो गए और परिजनों को आनन-फानन उठाया गया तथा घर में लगे समरसेबल से आग बुझाने में जुट गए किसी तरह से आग को काबू किया गया लेकिन तब तक मैं गृहस्ती का लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हो गया और उन्होंने बताया कि जिसकी तहरीर पुलिस सहित तहसील कर्मियों को दे दी गई है तथा उन्होंने बताया कि लेखपाल व कानूनगो को अवगत कराया गया है जिस पर उन्होंने जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।