खागा (फतेहपुर) ऐरायां विकास खण्ड क्षेत्र के दो अलग-अलग गौशालाओं का उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने निरीक्षण किया गया। और वहां का हाल जाना।तथा पशुओं के चारा,भूसा, समय से पानी व पशुओं के उपचार एवं निगरानी हेतु निर्देशित किया गया।
खागा तहसील क्षेत्र के ऐरायां विकास खण्ड अन्तर्गत देवारा विक्रमपुर और रोशनपुर टिकारी की गौशालाओं का निरीक्षण करते हुए उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि अवरोहा जिले के गौशालाओं में हुई घटना को लेकर निरीक्षण किया जा रहा है कि इस समय बारिश के दिनों में चारा में फंगस होते हैं। जिसे लेकर गौ रक्षकों को सामान्य निर्देश दिए गए हैं। और इन्होंने बताया कि पशुओं को समय-समय पर चारा, पानी व भूसा खिलाते रहे अगर कोई समस्या रहती है तो डॉक्टरों को तत्काल बताएं। तथा इन्होंने सचिवों व प्रधानों को निर्देश देते हुए बताया कि रोजाना गौशाला आकर देखें जो भी वहां की कमियां हो तत्काल दुरुस्त करें। इसी प्रकार देवारा गौशाला का निरीक्षण करते हुए बताया कि वहां पर दो पशुओं की हालत खराब होने के कारण तत्काल डॉक्टर को बुला कर दिखाया गया। और उनके देख भाल करने के निर्देश दिए गए।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी मनीष कुमार, गौशाला रक्षक, सचिव, प्रधान सहित डाक्टर मौजूद रहे।