अभिभावकों का शोषण कर बच्चों की जान से करते खिलवाड़
_स्कूली वाहन, सुविधा के नाम पर मानक की उड़ाई जा रही धज्जियां
खागा : नगर में खुले प्राइवेट विद्यालय वाहन सुविधा के नाम पर अभिभावकों का शोषण करने के साथ ही बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ करते हैं ई रिक्शा टेंपो वह मारुति ओमनी में बच्चों को ठूंस ठूंस कर बैठाया जाता है। गुरुवार शाम चार बजे रेलवे ओवरब्रिज से गुजर रही ओमनी कार सवार चालक को रोककर कुछ राहगीरों ने कम बच्चे बैठाने की सलाह दी। तो कार चालक विद्यालय द्वारा अधिक बच्चों को लाने का तर्क दिया। जबकि ओमनी कार में किसी विद्यालय का नाम नहीं लिखा था। जबकि शासन का आदेश है कि प्रत्येक दशा में विद्यालय की गाड़ियों पर विद्यालय का नाम लिखा होना चाहिए। शासन के आदेश की धज्जियां खुलेआम खागा नगर में उड़ाई जा रही है। किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही पुलिस प्रशासन।।