दो दिवसीय दौरे पर अस्पताल की हर बारिकियो समझा.
फतेहपुर जिले के तेलियानी ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नेशनल क्वालिटी एशमोरेंश साटिफिकेशन के अन्तर्गत दो दिवसीय एक्सटर्नल असिमेंट संपन्न हुआ! भारत सरकार द्वारा असेसर्स टीम का नेतृत्व कर रही डा. नीति शर्मा एवं श्रीमती संजू लता भार्गव द्वारा चिकित्सालय की प्रसव कक्ष, ओपीडी कक्ष, आई.पी.डी, लैब, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत दी जाने वाली सभी सुविधाओं का मूल्यांकन किया! टीम द्वारा प्रसव कक्ष एवं जेएसवाई वार्ड में भर्ती मरीजों को दी जाने वाली दवाएँ, जच्चा को भोजन, साफ-सफाई, पीने का पानी, निशुल्क जांच व्यवस्थाओ को आंकलन किया गया!
बिलंदा आरोग्य उपकेंद्र में टीम द्वारा भ्रमण करते हुए उपकेंद्र में कार्यरत सी.एच.ओ एवं ए. एन एम. के कार्य एवं मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं को देखा गया! मंडलीय टीम प्रयागराज डा. राजेश तिपाठी एवं मनीष तिपाठी क्वालिटी व पब्लिक हेल्थ सलाहकार द्वारा असेसर्स टीम का पूर्ण रूप सहयोग देते हुए असेसमेंट संपन्न हुआ! प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. अतुल श्रीवास्तव ने बतायाकि मंडलीय टीम द्वारा असेसमेंट में संतोष व्यक्त किया! जनपद स्तर के डा. एहतेराम हुसैन ने बताया कि जनपदीय सलाहकार के रूप में क्वालिटी एशमोरेंश द्वारा उपरोक्त असेसमेंट की तैयारियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई! मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुनील कुमार भारती, उपमुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर. के. वर्मा( नोडल अधिकारी) के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश में असेसमेंट की पूर्ण रूप से शकुशल तैयारी करवाया गया! इस अवसर अवसर पर डा. सत्येंद्र मोहन, डा. श्रेया सचान, डा.कहकश परवीन, डा. हरीत्मा, एवं गौरव मिश्रा, सतीश, अभिषेक, राजेश, रामबली दिवाकर, हिमाशू, ज्ञान सिंह आदि कर्मचारी मैहजूद रहे!