महेश कुमार फतेहपुर असोथर/फतेहपुर

फतेहपुर असोथर विकास खंड क्षेत्र की यमुना तटवर्ती सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सरकंडी में आयोजित दंगल मेला भारी बारिश,जलभराव के कारण स्थगित कर दिया गया है पुलिस प्रशासन,एलआइयू के सुझाव पर कमेटी ने कार्यक्रम रोंक दिया है
गत वर्षो की भांति इस वर्ष मेला और दंगल कि भव्य तैयारियां की गई थी भोर पहर से जोरदार बारिश सुरु होने से अखाडा व मेला परीसर में जल भराव, दलदल के कारण कुश्ती लड़ना संभव नहीं था कमेटी के अध्यक्ष भाजपा नेता संतोष द्विवेदी प्रधान विनोद कुमार निगम प्रभारी पुलिस चौकी सरकंडी जनार्दन त्रिपाठी शुसील अवस्थी अन्य गणमान्य नागरिको ने संयुक्त रूप से दोपहर बाद आयोजन निरस्त करने की घोषणा कर दिये तेलानवीर बाबा कमेटी के अध्यक्ष भाजपा
नेता संतोष द्विवेदी प्रधान सरकंडी के द्वारा मेला और दंगल का आयोजन किया गया था जिसमें देश विदेश के नामी गिरामी पहलवानों को आमंत्रित किया गया था सभी तैयारियां पूर्ण होने के बाद आज 27, सितंबर को मौसम की बेरुखी भारी पड़ गयी सुबह से शाम तक रुक रुक के हो रही बारिश ने जन सामान्य सहित आयोजक मंडल का उत्साह फीका कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here