फतेहपुर पहली यात्रा 7 अक्टूबर 2009 में भारतवर्ष में किया दूसरी 25 मार्च 2022 से जारी कर रखा हैं गर्मी का तापमान 35 के पार चरम पर चल रहा हो ऐसे में कोई नंगे पाँव कश्मीर से कन्याकुमारी रोड़ पर निकले तो यह सचमुच सोच से परे अनूठी देशभक्ती हैं ठीक ऐसा ही उदाहरण बिगत दिन सदैव सतयुग की पावन भूमि श्री चक्रतीर्थ धाम नैमिषारण्य में देखने को मिला जिला फतेहपुर जो पावन वीर बलिदानी दोआबा अमर सूरमाओं की धरती कही जाती हैं देवमई ब्लॉक थाना औंग के अन्तर्गत गाँव खरौली निवासी युवा देशभक्त शिवसेवक वैष्णोंदास शिव करन भीषण गर्मी के बीच पैदल ही हांथ में राष्ट्र का कीर्तिमान तिरंगा सर्वशक्तिमान महाशक्ती ध्वजा लेकर अकेले अपने उद्देश्य मंजिल को दृड़ संकल्प पूर्ण करने निकल पडे़ 30 नवम्बर 2022 नीलम घाटी श्री चण्डी मचेल चाईना बार्डर बर्फीली घाटियों में पहुंच तीनों सेनाओं की दैवीय सुरक्षा सलामती की कामना कर तिरंगा महाशक्ती ध्वजा चढ़ाया पुनरु ध्वजा लेकर रामेश्वरम कन्याकुमारी को चले पदयात्रा दौरान देशभक्त शिव करन सीतापुर जनपद के अन्तर्गतसतयुग का महातीर्थ अठ्ठासी हजार ऋषी मुनियों की पावन भूमि अष्टम बैकुण्ठ नैमिषारण्य के आश्रम शिव शक्ती धाम बाबा देवदेवेश्वर गुरूकुल सेवा संस्थान पहुंचे जहाँ अंतर्राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता पं० सुरेश चन्द्र अवस्थी जी महाराज ने सन्त समाज गुरुकुल विद्यार्थियों के साथ देशभक्त शिवकरन का स्वागत अभिनन्दन किया इसी अवसर पर बनगढ आश्रम के महन्त अखिल भारतीय श्री पंच रामानन्दीय खाकी आखाड़ा एवं राष्ट्रीय महामंत्री खड्दर्शन विश्व आखाड़ा परिषद (भारत) के श्री सन्तोषदास खाकी जी चार धाम चौरासी कोस परिक्रमा अध्यक्ष पहला आश्रम के महन्त श्री नारायण दास जी नन्हकू विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख अवध प्रान्त बजरंगी विमल मिश्रा जी आचार्य रामलखन दीपक अवस्थी सहित अनेको नेमीशारण्य चक्रतीर्थ धाम के जाने माने जोरदार लोग देशभक्त शिवकरन के भव्य स्वागत में शामिल रहें सभी ने स्वतन्त्रता सेनानियों के श्रद्धांजलि अर्पितनाम रूप याद में देश की रक्षा कर रही जल थल वायु तीनों सेनाओं के दैवीय सुरक्षा सलामती में नीम पीपल बरगद आम आंवला जैसे जीवन उपयोगी वृक्ष लगा सामूहिक वैदिक मन्त्रोच्चारण पाठ से प्रार्थनाएं कर जय भारत माता के जोरों से जयकारे लगाये गुरुकुल संस्थान राष्ट्रभक्ती मय शब्दों में गूंज उठा।