खागा/फतेहपुर
नगर पंचायत खागा कस्बा स्थित मानु का पुरवा लक्ष्मी राइस मील के निकट जी टी रोड सड़के बनी गंदा नाला जहाँ नाले का पानी सड़क के ऊपर से बहता नजर आ रहा है जिस का ताजा नजारा साथ वीडियो पर दिख रहा है जी हां जहां पर विद्यालय से आने जाने वाले बच्चे व बडे वाहन खागा कस्बे के राहगीरों को निरंतर इस बारिश भरे गंदे पानी से गुजरना पड़ रहा है वहीं नगर पंचायत के आला अधिकारी व लोक निर्माण विभाग या फिर खागा तहसील परिसर के आला कमान अधिकारी अनदेखा कर रहे हैं वहीं अतिक्रमण मुक्त अभियान पर सड़कों के किनारे लगाए मोरम डंप कस्बे की जीटी रोड पर अपना कब्जा जमा रखें हैं जो कि खागा तहसील क्षेत्र में अवैध मोरम कारोबारियों के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार का नजारा है,?