दीपक कुमार मिश्रा
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। इरम डिग्री कॉलेज मेंला रायगंज में स्वमी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत छात्र छात्राओं को निशुल्क स्मार्टफोन का वितरण किया गया । शुक्रवार को इरम कॉलेज मेलारायगंज बाराबंकी में 294 छात्र-छात्राओं को निशुल्क स्मार्टफोन बांटे गए । फोन वितरण मुख्य अतिथि कॉलेज के डायरेक्टर इंजीनियर सैय्यद ख्वाजा फैजी यूनुस ने किया । इस दौरान उन्होंने ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वामी विवेकानंद युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत निशुल्क स्मार्टफोन वितरण योजना युवाओं के लिए काफी लाभप्रद सिद्ध होगी । बस आप लोग इसका सदुपयोग करें । क्योंकि प्रत्येक चीज के दो पहलू होते हैं इसलिए बहुत से छात्र छात्राएं इससे लाभान्वित होंगे । कॉलेज के प्राचार्य डॉ अभय पांन्डेय ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बद्री प्रसाद वर्मा इंचार्ज आसमा खातून, सुरेश कुमार सत्यम ,हिमांशु, सत्येंद्र चंद्रसेन ,मनोज, निहारिका नफीसा आदि शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।