खागा(फतेहपुर) 12 जुलाई। पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र डा0 राकेश कुमार सिंह को वरिष्ठ पत्रकार राजेश माहेश्वरी ने आज अपने फतेहपुर जिले के खागा नगर स्थित आवास पर प्रथम हस्तलिखित पुस्तक देशकाल भेट की। पुस्तक में सामाजिक विषयों को सग्राहित किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक ने देशकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज को विभिन्न कुरूतियों से जागरूक करना आज के समय की प्रथम आवश्यकता है।
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि समाज की बेहतरी के लिए सहित्य सबसे महत्वपूर्ण है। समाज को दिशा सहित्य ही देता है। पुस्तके न केवल राह दिखाती है बल्कि जीवन में आगे बढने का मार्ग प्रशस्त करती हैं।
फतेहपुर जिले के खागा नगर स्थित वरिष्ठ पत्रकार राजेश माहेश्वरी के आवास पर पुलिस महानिरीक्षक प्रभात व्यूज परिवार से मिले। उन्होने समाजिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था के सन्दर्भ में वार्ता की। उन्होने कहा कि पुलिस समाज की सुरक्षा के लिए कृत संकल्प है। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी खागा संजय कुमार सिंह, पुलिस अधिकारी सहित रोहित माहेश्वरी, श्रीराम साहू, धर्मेन्द्र मिश्रा सनी मोदनवाल आदि लोग उपास्थित रहे।