फतेहपुर आज जन भागीदारी कार्यक्रम के अर्न्तगत स्लोगन राइटिंग कम्पटीषन का आयोजन जन षिक्षण संस्थान फतेहपुर द्वारा संचालित पूजा ट्रेनिंग सेन्टर प्रषिक्षण केन्द्र मंे स्लोगन लिखने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रषिक्षण के लगभग 40 लाभार्थियों ने हिस्सा लिया। लाभार्थियों ने देष भक्ति, सामाजिक कुरीतियों, नारी उत्पीडन, प्रकृति, पर्यावरण जैसे विषयों पर स्लोगन लिखे। इस अवसर पर संस्थान के निदेषक विजय कुमार श्रीवास्तव ने सभी लाभार्थियों के स्लोगन देखने व पढने के पष्चात प्रतिभागियां को बताया कि जी0 20 जन सहभागिता कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात विजेतओं का नाम घोषित करके पुरस्तकृत किया जायेगा। । उक्त कार्यक्रम संस्थान के निदेषक विजय कुमार श्रीवास्तव, कार्यक्रम अधिकारी कैलाष सिंह, कम्प्यूटर सहायक चन्द्रषेखर, लेखा सहायक आराधना, फील्ड क्वार्डिनेटर लक्ष्मी नारायण एवं कार्यालय सहायक दीक्षा पाण्डेय भी मौजूद थे।