ग्राम पाई में आज अयोध्या जी के राम भगवान के प्राण प्रतिष्ठा में आज ग्राम पाई में सभी के सहयोग के द्वारा पूड़ी और हलुवा का प्रसाद का आयोजन किया गया। जिसमें सहयोग करने वाले ब्यास नारायण दिवेदी जी धुल्लन सिंह चंदेल ज्ञान सिंह तोमर केके सिंह चंदेल रामकरण सिंह दिग्विजय सिंह चंदेल लाल सिंह तोमर राजेश श्रीवास्तव ग्राम प्रधान सुरेश कुमार मौर्य नन्हू शुक्ला श्याम किंकर , शिवम त्रिवेदी , अरुण सिंह चंदेल और अन्य लोग का सहयोग मिला ।
राष्ट्रीय हिंदी संविधान रक्षक समाचार पत्र
खबर एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
रिपोर्टर _अरूण सिंह चन्देल