- खागा – कस्बे के नौबस्ता रोड स्थित भव्य प्लाई एंड हार्डवेयर की दुकान पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा दुकान के अंदर घुस कर दुकानदार से मारपीट का मामला सामने आया है पीड़ित दुकानदार राजा से बात करने पर दुकानदार ने बताया कि मारपीट करने वाले व्यक्तियों से मेरा किसी भी प्रकार का ना ही कोई झगड़ा ना ही कोई बातचीत हुई किसी दूसरे की विवाद के चलते दुकानदार को आकर जबरदस्ती पीटने लगे जैसा की वीडियो क्लिप में साफ साफ दिख रहा है कि दुकानदार अपने काउंटर पर चुपचाप बैठे थे अचानक आकर कुछ व्यक्ति उनसे झगड़ा करने लगे एक व्यक्ति ने कुर्सी उठाकर उनके सर पर दे मारी आनन-फानन में दुकानदार ने प्रशासन को इसकी सूचना दी प्रशासन के आने के पहले ही दुकानदार से झगड़ा करने वाले व्यक्ति जा चुके थे प्रशासन के पहुंचने पर दुकानदार ने लिखित में शिकायत दी