फतेहपुर। जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास चौराहे के समीप बस पर सवार हो रहे युवक को पीछे से ऑटो रिक्से ने टक्कर मार दिया। ऑटो की टक्कर से युवक रोड पर गिरकर घायल हो गया। जिसको स्थानीय ने टक्कर मारने वाले ऑटो पर सवार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचवाया। जानकारी के अनुसार हाथगांम थानां क्षेत्र के शेमरा मानपुर गांव निवासी हरछटी लाल का 48 वर्षीय पुत्र श्याम लाल किसी काम से शहर आया था। जब वह वापस अपने घर जा जाने के लिए सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास चौराहे के समीप बस पर सवार हो रहा था। तभी पीछे से ऑटो रिक्से ने टक्कर मार दिया।जिससे श्याम लाल रोड पर गिरकर घायल हो गया। जिसको स्थानीयों ने घटना करने वाले ऑटो रिक्सा पर सवार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहा ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।