खागा (फतेहपुर) ऐरायां ब्लाक परिसर में क्षेत्र पंचायत सदस्य बीडीसी ग्राम प्रधानों की एक आवश्यक बैठक ब्लाक प्रमुख अनुज प्रताप सिंह के नेतृत्व वाह खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार पाल, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ भुनेश्वर सिंह, खंड विकास अधिकारी आदि की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। जिसमें विकास को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी।
खागा तहसील क्षेत्र के विकासखंड ऐरायां ब्लाक परिसर में क्षेत्र पंचायत सदस्य बीडीसी वाह ग्राम प्रधान की बैठक करते हुए पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भुवनेश्वर सिंह ने बताया कि पशुपालकों के पशु को उपलब्ध होने वाली सुविधाएं के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारियां दिया और गांव के शिक्षित युवकों को टैक व टीकाकरण के प्रैक्टिस के लिए सुविधा आदि के संबंध में जानकारियां दिया। वही खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार ने ग्रामीण स्तर पर प्राथमिक विद्यालय तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा के स्तर पर परिवर्तन लाने का अथक प्रयास समभाव ग्राम वासियों को योगदान और सुविधाओं की जानकारियां दी। वही खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार ने 13वें वित्त से 15वें वित्त तक की सुविधा ,आवास, शौचालय, जल निकासी ,जल संचय ,पेयजल की योजना ,आजीविका मिशन ,कुटीर उद्योग ,सखी सहेली बाल विकास परियोजना आदि पर चर्चा कर गांव स्तर में पात्रों को लाभ दिलाने की विकास योजना पर जागरूक किया।
‌‌इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अनुज प्रताप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार पाल पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भुवनेश्वर सिंह खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार सहित अन्य ग्राम प्रधान ,बीडीसी, क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here