रामनगर/बाराबंकी कोतवाली रामनगर कोतवाल रत्नेश पांडे महादेवा चौकी पर पहुंच कर नवागत संतोष तिवारी महादेवा चौकी इंचार्ज को साथ में लेकर पर्यटन स्थल लोधेश्वर क्षेत्र में। अपनी पूरी टीम के साथ पैदल महादेवा क्षेत्र में जितनी जगह मां का दरबार सजाया गया है सभी जगह पहुंचकर निगरानी करते हुए। मां के भक्तों को निर्देश देते हुए। बताया की अगर किसी प्रकार के अज्ञात लोगों को देखकर मां दरबार के सभी सदस्यों को कोई आशंका होती है तो तत्काल महादेवा चौकी इंचार्ज संतोष तिवारी को सूचित करें या कोतवाल रत्नेश पांडे रामनगर कोतवाली को सूचना से और उनके द्वारा यह भी बताया गया महादेव पर्यटन स्थल क्षेत्र में जितने भी मां का दरबार सजा हुआ है बड़ी धूमधाम से भजन कीर्तन मां की आरती मां का जागरण करें। अगर किसी प्रकार की कोई समस्या आती है हम लोगों को तत्काल सूचित करें। जनता का कहना है की जब से मां का दरबार सजाया गया है तब से लगातार कोतवाल रत्नेश पांडे अपनी टीम के साथ महादेवा चौकी पर पहुंच कर महादेव चौकी इंचार्ज संतोष तिवारी अपनी टीम के साथ रात्रि में पैदल फ्लैग मार्च किया करते हैं। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है की पक्के तालाब दक्षिण वाली रास्ता के पास मां का दरबार सजा हुआ है। गंदगी का अंबार। केवल अपने तत्वों को छिपाने के लिए ग्राम विकास अधिकारी रविंद्र कुमार ग्राम पंचायत लोधौरा, कई शिकायतों के बाद केवल सफाई कर्मियों के साथ फोटो खिंचवाने के लिए आज उपस्थित हुए। अब देखना या है की इस दरबार के आसपास गंदगी बनी रहती है की सफाई कर्मियों द्वारा गंदगी साफ की जाती है