जांच अधिकारी ने शिकायतकर्ता को ही भ्रामक सूचना देने के नाम पर कर रहे हैं गुमराह.
फतेहपुर… उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के खागा उपखंड विधुत विभाग में बिजली के बिलों में हो रही हेराफेरी की मिली तो शिकायतकर्ता भारतीय जनता पार्टी के (मंडल उपाध्यक्ष) सूर्यभान सिंह लोधी निवासी खागा जनपद फतेहपुर ने दो महीने से लगातार मुख्यमंत्री सहित उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है कि खागा उपखंड विधुत विभाग में 2019-20 वर्ष में एक दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं के घरेलू बड़े बिलों में हेराफेरी करते हुए बिलों को घटा गया! जिससे सरकार का बड़े पैमाने पर नुकसान किया जा रहा है! मैंने उन सभी बिलों की सूची प्रार्थना पत्र में लिख कर अवगत कराया है! लेकिन जब 7 मार्च 2022 जांच के आदेश जारी किया गया तो जनपद के ही अधिशाषी अभियंता अधिकारी को जांच अधिकारी बना दिया गया! और फिर सही जांच न होकर साठगांठ करते हुए फाइल को बंद कर दिया गया है! जिससे भाजपा नेता ने पुनः मुख्यमंत्री को दूसरी बार शिकायती लेकर भेज कर लखनऊ स्थित उच्च अधिकारियों से निश्पक्ष जांच करवाने मांग किया है!
शिकायतकर्ता ने बतायाकि खागा उपखंड विधुत विभाग में तैनात रिंकू कुमार सेठ ने घरेलू बिलों में हेराफेरी करते हुए सरकार का लाखों रुपये का राजस्व नुकसान हो रहा है! और अधिकारियों की साठगांठ से जांच अधिकारी भी फाइल बंद करते निश्पक्ष जांच की अपनी मुहर लगा दिया गया है! और यहाँ तक की मुझसे भ्रामक सूचना देने के नाम पर गुमराह करने की कोशिश चल रही है! लेकिन जब तक निश्पक्ष जांच नहीं होगी तब तक मैं उच्च अधिकारियों से न्याय पाने के लिए मरते दम तक लड़ता रहूँगा! और अब यह देखना है कि भ्रष्टाचार करने वाले खागा उपखंड विधुत विभाग में तैनात एसडीओ रिंकू कुमार सेठ पर योगी बाबा का चाबुक कब तक चलेगा! या फिर खागा एसडीओ का ही अपराध चलता रहेगा!