फतेहपुर..उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को कुचल दिया! जिससे पत्नी की मौत हो गई और पति गंभीर रूप घायल होने पर पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है! वही मासूम बेटी को मामूली रूप चोट आई है! पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है! पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दिया गया है! मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है!
मलवा थाना क्षेत्र के बुधाइया का पुरवा गाँव से कुलदीप सिंह अपनी पत्नी गीता देवी और एक वर्षीय आयाशं बेटी को बाइक पर बैठकर 1बजे दोपाहर अपने ससुराल लालपुर मजरे मोहिद्दीउनपुर जा रहे बाइक सवार दंपत्ति को ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर दिया! जिससे महिला सड़क पर गिर गई और मौके पर हुई दर्दनाक मौत हो गई! और पति कुलदीप सिंह को गंभीर रूप से घायल को हुसैनगंज सीएचसी अस्पताल परिवारजनों ने पहुंचाया जहां पर चल रहा है! घायल का दाहिने हाथ के कंधे की हड्डी टूटने की वजह से प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल के रिफर कर दिया गया है! मृतक 35 वर्षीय गीता देवी पत्नी कुलदीप सिंह अपनी ससुराल बुधाईया का पुरवा थाना मलवा से बाईक पर बैठकर मायके लौट रही थी और जैसे ही सातमील तिराहे के पास रोड के किनारे मोटरसाइकिल खड़ी कर आम लेने के लिए पति गया और वापस आने पर बाइक को स्टैंड से हटाकर पत्नी और बेटी को बैठा चलने लगा!तभी फतेहपुर की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया!जिससे पत्नी की मौके पर मौत और पति गंभीर रूप से घायल छोटी बेटी एक वर्षीय आयांश को मामूली चोटे आई है! ट्रैक्टर चालक टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर को लेकर सीधे हुसैनगंज थाने में ट्रैक्टर को खड़ा कर दिया!
पुलिस मौके पर पहुंचने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही परिवार जनों का आरोप है कि पुलिस घटनास्थल पर देर से पहुंची जिसकी वजह से थाने के सामने पुलिस व ग्रामीणों से हुई नोकझोंक कुछ ग्रामीणों के वजह से मामला शांत हुआ पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है! घायल कुलदीप पुत्र आनंद प्रकाश ने बताया कि रायबरेली जनपद में 102 एंबुलेंस सेवा में कार्यरत है ! माँ की मौत के बाद तीनों बच्चे अनाथ हो गए! मृतक के मायके में भाई न होने के कारण माता पिता के साथ रहती थी! थाना प्रभारी रणजीत बहादुर सिंह ने कहा कि महिला का शव पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है! और ट्रैक्टर चालक गाड़ी को थाने पर ला कर खडी़ कर दिया है! विधिक कार्यवाही की जा रही है!