सरकार के आदेशों व नियमों के कार्यवाही पर जिम्मेदाराना अधिकारियों के फूल रहे हाथ-पैर
खागा (फतेहपुर) सरकार द्वारा जारी किए जा रहे आदेशो व नियमों के बाद पुलिस प्रशासन की अनदेखी के पत्ते किशनपुर व धाता थाना क्षेत्र में संचालित मोरम खदानों में बालू ठेकेदारों द्वारा हर रोज ओवरलोडिंग व प्रतिबंधित मशीनों से खनन करके जिम्मेदाराना अधिकारियों के आंखे बन्द कर दिया।
खागा तहसील क्षेत्र के किशनपुर व धाता थाना अन्तर्गत बालू खनन ठेकेदारों द्वारा चल रही ओवरलोडिंग व प्रतिबंधित मशीनों से खनन करके पुलिस प्रशासन की आंखें बंद कर दिया। जबकि प्रदेश सरकार द्वारा ओवरलोडिंग वाहनों पर प्रतिबंध संबंधित कड़े निर्देश पूरे प्रदेश में जारी इसके बावजूद भी खनन माफियाओं द्वारा ओवरलोड मोरंग का परिवहन करने वाले वाहनों पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की है। इसके बाबत भी इन्हीं के आवासों के नाक के नीचे होकर रात दिन ओवरलोड वाहन गुजरते रहते हैं और कुंभकरण की नींद में सोए हुए अधिकारियों के मोरम परिवहन करने वाले बाबू मालिकों पर अंकुश लगाने के लिए हाथ पैर फूल रहे हैं। जिससे ओवरलोड वाहनों का संचालन बादस्तूर जारी है। और ओवरलोड बालू ट्रक नेशनल मार्ग स्थित हाइवे खागा बाईपास पर खडे होकर बेधड़क धड़ल्ले से बिक्री करते हैं।