सामूहिक विवाह की शुभारंभ करने के लिए डीएम अपूर्व दुबे एवं विधायकों ने संभाला था बागडोर..

फतेहपुर जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना पर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के कुशल नेतृत्व में जनपद के विकास खंड/एव नगर पालिका/ नगर पंचायतों में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया! जिसमें जनपद प्रतिनिधियों और अधिकारियों की मैहजूदगी 232 जोड़े हिंदू परिवार के वर और वधू पक्ष के लोगों के लिए पंडित द्वारा विवाह संपन्न करवाया गया और 3 जोड़े मुस्लिम परिवार वर और वधू पक्ष का निकाह मौलाना द्वारा संपन्न किया गया! भिटौरा विकास खंड परिसर में सामूहिक विवाह शुभारंभ करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति एवं भिटौरा ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी एवं हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान जी के द्वारा सामूहिक विवाह के लिए हसवा ब्लॉक से 16 जोड़ें, भिटौरा ब्लॉक से 26 आए 70 जोडों को आशीर्वाद देकर शासन द्वारा उपहार में चांदी की पायल- बिछिया एवं कुकर, डिनर सेट और वर वधू को मोबाइल फोन वितरण किया गया! इस मौके पर समाज कल्याण अधिकारी शालिनी, डीपीओ नीरज कुमार, भिटौरा बीडीओ श्याम नारायण सिंह, बीडीओ तेलियानी विनय कुमार सिंह, हसवा बीडीओ चंद्रमणि, भिटौरा ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष स्वामी सरन पाल, सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष बाबूलाल पाल, समाज कल्याण अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य जन प्रतिनिधि मैहजूद रहे! गाजीपुर जनता इंटर कॉलेज में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया! जिसमें अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता ने 34 जोड़ें को आशीर्वाद दे कर शासन द्वारा संचालित उपहार वितरण किया गया! मलवा ब्लॉक में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है! जिसमें बिंदकी विधायक जयकुमार जैकी एवं बीडीओ पारूल सिंह एवं अमौली और देवमई वृदांवन गाडेन में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया! विधायक राजेन्द्र पटेल ब्लॉक प्रमुख शुशीला सिंह आदि जनप्रतिनिधियों ने 31 जोडों को आशीर्वाद दे कर उपहार वितरण किया गया!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here