खखरेरू फतेहपुर , थाना क्षेत्र के हरदासपुर सराफन गांव में एक मृत मोर मिलने से गांव में लोगों के बीच तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार हरदासपुर सराफन गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास एक राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत अवस्था में मिला है ग्रामीणों की सूचना पर इलाकाई पुलिस तथा बन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर मोर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है वहीं ग्रामीणों द्वारा मोर के मरने के विषय में तरह तरह के कयास लगाये जा रहे कुछ लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय पक्षी मोर की मृत्यु उड़ते हुए पेड़ से टकराने के कारण हुई है वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना रहा कि इस भीषण गर्मी के कारण हुई है वन विभाग की टीम का कहना है कि यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही स्थित स्पष्ट हो सकेगी।