हथगाम/फतेहपुर
बीते दिन अल्टो कार वा बाइक की जोरदार भिडण्त मे घायल यूवक की कानपुर निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी वहीं परिजनों में मौत की सूचना से कोहराम मच गया ।
हथगाम थाना अन्तर्गत खुटारे मजरे नयापुरवा निवासी धरमसिह का पुत्र अंकित यादव उम्र लगभग 20की कानपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई जो की बीते दिन फतेहपुर से अपने दोस्त महेद्र उम्र 20वर्ष के साथ अपने गाँव नयापुरवा खुटारे जा रहे थे तभी हथगाम की ओर से आ रही अल्टो कार अनियन्त्रित होकर जोरदार बन्दीपुर चौराहे निकट सामने से टक्कर मार दिया जिसकी ग्रामीणों द्वारा मिली सूचना पर मौके पर पहुंची हथगाम पुलिस ने एम्बुलेंस द्वारा सी एच सी हथगाम में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी सूचना पर पहुंचें पारिवारिक जनों के नीचे जमीन खिसक गई वही घायलों की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहाँ हालात में सुधार न देखते कानपुर रेफर कर दिया जिसमें इलाज के दौरान अंकित यादव उम्र लगभग 20 वर्ष की मौत हो गयी मौत की सूचना मिलते ही परिवारिक जनो में कोहराम मच गया?