फतेहपुर। जिले के मलवा थाना क्षेत्र के पनई गांव के समीप खेतो में एक वृद्ध महिला को जमीनी विवाद के चलते पटटीदार ने मारपीट कर घायल कर दिया। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को इलाज व मेडिकल के लिए नजदीकी स्वास्थ् केंद्र पहुंचाया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पनई गांव निवासी स्वर्गी आमिर की 65 वर्षीय पत्नी रफीकुन को उसके पटटीदार अनीस अहमद ने खेतों में मारपीट कर घायल कर फरार हो गया। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो मौके पर पहुंचे परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज व मेडिकल के लिए नजदीकी स्वास्थ् केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसको सरकारी एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here