स्वीप आइकॉन ने सभी सदस्यों को दिलाई शपथ,

फतेहपुर ..जिले में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सी इंदुमती जी के मार्गदर्शनानुसार स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव व टीबी चैंपियन आशीष कुमार के नेतृत्व में इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व टीबी एलिमिनेशन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मैत्री क्रिकेट मैच व मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।जिसके अंतर्गत एनटीईपी व टीबी चैंपियन के बीच राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में क्रिकेट खेला गया।

सर्वप्रथम इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन द्वारा दोनों टीमो के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया फिर टॉस किया।कुल 15 ओवर का मैच रखा गया। जिसमें एनटीईपी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी किया गया और 92 रन बनाएं और विजेता रहे । वहीं टीबी चैंपियन 61 रन ही बना पाए।ततपश्चात स्वीप आइकॉन द्वारा सभी को मतदाता शपथ दिलाई गई एवं स्वयं के साथ अन्य लोगों को भी मतदान हेतु जागरूक करने के लिए निवेदन किया।फिर विजेता व उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया।विजेता टीम के कप्तान प्रवीण कुमार व उपविजेता टीम के कप्तान शशी मिश्र को ट्राफी प्रदान की गई।इस अवसर पर दिलीप,अजीत सिंह,राकेश,विष्णु,चैतन्य कुमार,भक्तदास,दानिश,राशिद,मुकुल,अजय,वसीम,राजेश,गोपाल उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here