खागा/फतेहपुर

पत्रों का फीड बैक लेने के निर्देश
पीड़ितों के साथ मित्रवत व्यवहार करे पुलिस 
 पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज डा. राकेश कुमार सिंह ने बुधवार को खागा कोतवाली का औचक निरीक्षण करते हुए थाने में जहां साफ-सफाई देखी वहीं यहां आने वाले प्रार्थना पत्रों का फीड बैक लेने के निर्देश दिए। आईजी ने मातहतों को निर्देशित किया कि थाने पर पीड़ितों के साथ मित्रवत व्यवहार किया जाए। छोटी से छोड़ी शिकायतों को दर्ज कर त्वरित कार्रवाई अमल में लाई जाए। जिससे क्षेत्र का माहौल शांतिपूर्ण बना रहे। 
निरीक्षण के दौरान एसपी से वार्ता करते आईजी डा. राकेश कुमार सिंह।
एक दिवसीय भ्रमण पर आए आईजी डा. राकेश सिंह बुधवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के साथ खागा कोतवाली का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। थाने पर पहुंचे आईजी ने सर्वप्रथम पूरे परिसर का घूमकर जायजा लिया। उन्होने थाने में और अधिक साफ-सफाई किए जाने की अधीनस्थों को हिदायत दी। तत्पश्चात उन्होने अपराध रजिस्टर, साइबर हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, आईजीआरएस, एंटी रोमियो के रजिस्टरों का अवलोकन किया। ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को थाने पर प्राप्त होने वाले सभी प्रार्थना पत्रों में फीड बैक लिए जाने के निर्देश दिए। आईजी ने कहा कि महिला उत्पीड़न के मामलों को पुलिस कर्मी गंभीरता से लें। समय-समय पर एंटी रोमियो टीम क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाकर महिलाओं, छात्राओं व बालिकाओं को जागरूक करने का काम करे। उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दें। आईजी ने कहा कि रात्रि गश्त में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। छोटी से छोटी वारदातों पर निगाह रखें। जिससे बड़े मामले न बन सके। उन्होने कहा कि थाने पर आने वाले पीड़ितों के साथ मित्रवत व्यवहार करें। जिससे पुलिस की छवि समाज में अच्छी हो सके। उन्होने सभी पुलिस कर्मियों को पुलिसिंग का पाठ पढ़ाया। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक खागा संजय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश शाही समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here